1 अप्रेल 2021 से डेढ़ माह (मधुमक्खी पालक, मशरूम उत्पादक ,फल परिरक्षण) तथा तिन माह अबधि वाले (माली ,गो पालक, मुर्गियों की स्वस्थ्य प्रबंधन, मतस्य पालन, मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन, जैविक खेती, पम्प मरम्मत ) तथा 6 माह अबाधि वाले (बढईगिरी,इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, माली एवं उपरोक्त सभी बिषय में सुपरवाइजर प्रशिक्षण सभी वर्गों (उम्र 18 से 35) के लिए दिव्यायन का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्व होगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम के अबाधि में covid19 के गाइडलाइन्स का पालन किया जायेगा ।

इच्छुक प्रशिक्षुओं से अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ आएं
1.  आधार कार्ड 
2.  जन्म तिथि  प्रमाण पत्र 
3.  जाती प्रमाण पत्र
4.  हाल  ही में खिची हुई रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 
प्रशिक्षुओं का चयन पहले आयें पहले पायें के तहत किया जाएगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *