ग्रामीण युवाओं के लिए कृषि संबंधी प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

ओंन लाइन आवेदन हेतु यहां पर क्लिक करें:  www.rkmranchi.org/wordpress/trainees

ग्रामीण युवाओं को स्वावलम्बी बनने हेतु आधुनिक उन्नत कृषि विज्ञान तकनीक द्वारा समेकित  खेती, मधुमक्खी पालक, खाद्य प्रसंस्करण में उद्यमिता विकास, लाह उत्पादक, मशरूम उत्पादक, मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन, जैविक उत्पादक, मत्स्य पालन, माली, मृगियों का स्वास्थ्य प्रबंधन, गोपालक, पंप मरम्मत, बढईगिरी, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. तकनीशियन, वेल्डिंग, सुपरवाइजर प्रशिक्षण छात्रवृत्ति के सात प्रशिक्षण सेवा उपलब्ध है | यह दीर्घकालीन तथा अल्पकालीन आवासीय प्रशिक्षण सभी वर्गों के  के लिए नि:शुल्क है |

निःशुल्क (किसी भी राज्य के अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति (एससी), ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), अल्पसंख्यक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार ) |

सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवार के लिए आवासीय रियायती  भोजन शुल्क रु.3000/- प्रति माह ।

इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के लिए  गैर आवासीय अल्प अवधि (5 दिन)  प्रशिक्षण शुल्क रु. 1000/-

आवासीय अल्प अवधि (5 दिन) भोजन एवं प्रशिक्षण शुल्क रु. 2000/-

तकनीकी प्रशिक्षण के साथ – साथ कम खर्च में राष्ट्रीय मुक्त विध्यालायी शिक्षा (NIOS) संस्थान के माध्यम से मैट्रिक, इंटरमीडिएट तथा रोजगारपूरक व्यवहारिक शिक्षा भी प्राप्त करने की सुविधा है |

प्रत्येक युवक को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाना हमारा लक्ष्य है | विस्तृत जानकारी के लिए इस पते पर सम्पर्क करें |

सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी, राँची – 834008           

दूरभाष : 0651 – 2551008, 2551970  email : ranchi.morabadi@rkmm.org

website : www.rkmranchi.org

ओंन लाइन आवेदन हेतु यहां पर क्लिक करें:  www.rkmranchi.org/wordpress/trainees

विशेष प्रशिक्षण : (15 दिवसिय) : मधुमक्खी पालक, खाद्य प्रसंस्करण में उद्यमिता विकास, लाह उत्पादक, मशरूम उत्पादक मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन , जैविक उत्पादक , मत्स्य पालन , माली , मृगियों का स्वास्थ्य प्रबंधन , गोपालक ,पंप मरम्मत

विशेष प्रशिक्षण : (डेढ़ माह ) ( 1 अप्रैल, 16 मई, 1 जुलाई, 16 अगस्त,1 अक्टूबर,16 नवम्बर,1 जनवरी तथा 16 फरवरी से प्रारंभ ) :समेकित खेती, मधुमक्खी पालक, खाद्य प्रसंस्करण में उद्यमिता विकास, लाह उत्पादक, मशरूम उत्पादक |

विशेष प्रशिक्षण : (3 माह )  (1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर तथा 1 जनवरी से प्रारंभ ) : मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन , जैविक उत्पादक , मत्स्य पालन , माली , मृगियों का स्वास्थ्य प्रबंधन , गोपालक, पंप मरम्मत,बढईगिरी, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग 

विशेष प्रशिक्षण : (6 माह ) (1 अप्रैल तथा 1 अक्टूबर से प्रारंभ ) : बढईगिरी, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. तकनीशियन, वेल्डिंग, सुपरवाइजर |

प्रशिक्षणार्थी की उम्र : 18 – 35 वर्ष

शुल्क : नि:शुल्क   

नामांकन हेतु  निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आएं

  •   आधार कार्ड
  •   जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  •   जाति प्रमाण पत्र
  •   हाल ही में खिची हुई रंगीन  पासपोर्ट साइज फोटो

 

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

मधुमक्खी पालक, खाद्य प्रसंस्करण में उद्यमिता विकास, लाह उत्पादक, मशरूम उत्पादक, मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन, जैविक उत्पादक, मत्स्य पालन, माली, मृगियों का स्वास्थ्य प्रबंधन, गोपालक, पंप मरम्मत, बढईगिरी, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. तकनीशियन, वेल्डिंग, सुपरवाइजर प्रशिक्षण छात्रवृत्ति के सात 

ओंन लाइन आवेदन हेतु यहां पर क्लिक करें:  www.rkmranchi.org/wordpress/trainee

उद्यमी विकास (इनक्यूबेशन) सेवा के लिए आवेदन

शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास (10वीं की परीक्षा) होना अनिवार्य । मान्यता प्राप्त संस्थानों से व्यवसाय उद्यमी विकास के क्षेत्रों में प्रशिक्षित एवं अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उद्यमी विकास (इनक्यूबेशन) के क्षेत्र (बैच 1 के लिए): गोशाला प्रबंधन और पशु पालन, बागवानी प्रबंधन (बागवानी), कुक्कुट पालन, समेकित जैविक खेती, खाद्य प्रसंस्करण, आवश्यकता और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार।

उद्यमी विकास की अवधि: छह महीने बैच 1 (सत्रः अप्रैल से सितंबर) एवं बैच 2 (सत्रः अक्टूबर से मार्च)
आयु सीमा: 18 – 35 वर्ष
रिक्तियों की संख्या: 5 उद्यमी प्रति बैच

छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएँ : चयनित उद्यमियों को छात्रवृत्ति के रूप में दस हजार रुपये (10,000) प्रति माह प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लड़कों को खाने एवं ठहरने की सुविधा और लड़कियों को केवल खाने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। उम्मीद्वारों को छः माह पूर्ण होने के बाद सम्बंधित व्यवसाय क्षेत्र में पर्यवेक्षक का प्रमाण पत्र और उद्यमी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च  2024
साक्षात्कार की तिथि : अनुमानित 22 मार्च 2024

उद्यमिता विकास (इनक्यूबेशन) सेवा शुल्क: उद्यमी विकास सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। हालांकि, उद्योमि सेवाओं का लाभ उठाने और विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को पाँच सौ रूपये (500) प्रति माह का भुगतान करना होगा।

आवेदन पत्र और अन्य विवरण के लिए कृपया www.rkmvuranchi.ac.inपर जाएं या RKMVERI रांची परिसर या दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी से संपर्क करें।

अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें