आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र (रामकृष्ण मिशन. मोराबादी, रांची) में विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2025 के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम था “सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility) |
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. अजीत कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकगण डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. भरल महतो एवं डॉ. रवीन्द्र कुमार कंप्यूटर प्रोग्रामर श्री प्रफुल्ल सियो एवं कार्यक्रम सहायक श्री ओ. पी. शर्मा सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने भ्रष्टाचार की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए ईमानदारी, पारदर्शिता एवं नैतिक मूल्यों के पालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल संस्थाओं की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर आरकेएमवेरी विश्ववि‌द्यालय के बी.एससी. वोकेशनल (तृतीय सेमेस्टर) के 38 वि‌द्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। वि‌द्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और उसके समाधान पर अपने विचार एवं नारे प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन व प्रतिजा श्री ओ. पी. शर्मा ने दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *