1 दिसम्बर 2020 से डेढ़ माह (मधुमक्खी पालक, मशरूम उत्पादक ,फल परिरक्षण) तथा 1 जनवरी 2021 से तिन माह अबधि वाले (माली ,गो पालक, मुर्गियों की स्वस्थ्य प्रबंधन, मतस्य पालन, मृदा स्वस्थ्य प्रबंधन, जैविक खेती, पम्प मरम्मत ) सभी वर्गों (उम्र 18 से 35) के लिए दिव्यायन का आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्व होने की संवावना है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी आबेदन या मोबाईल सं 7250488048 /7991186198 में सम्पर्क करें।