भगिनी निवेदिता की 158वीं जन्म वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर नारी जागरण कार्यक्रम व मोटा अनाज आधारित पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी राँची के द्वारा प्रखंड के बांकी मोड़गौरी में बुधवार को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वस्थ भारत और पोषण स्वास्थ्य और उद्यमिता का समन्वय था। इस अवसर पर करसन्नी द्वारा चावल, दलहन आधारित व मोटा अनाज आधारित परंपरागत 45 ग्रामीण महिलाओं ने 84 प्रकार के व्यंजन का प्रदर्शन किया, जिसमें मड़ुआ का चूरा, ठेकुआ, प्याज़ छिलका रोटी, करसन्नी चावल का चावल इत्यादि शामिल था।
रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी राँची के सचिव स्वामी भवेशानंद जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगिनी निवेदिता के आदर्श का अनुसरण करने से हमें स्वार्थहीनता की प्रेरणा मिलती है। जिससे हम अपने जीवन और समाज का बेहतर निर्माण करके सहायक हो सकेंगे।
दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को बताया कि आज के समय में स्वदेशी फ़सलें व स्वदेशी फसलों का प्रसंस्कृत उत्पाद की उच्च माँग है।
इस अवसर पर बालिकाओं का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। उसमें प्रथम स्थान स्वामी टोली एवं द्वितीय स्थान जराडीह को मिला जिसके लिए जर्सी सेट, फुटबॉल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया था उसमें प्रथम स्थान स्वामी टोली एवं द्वितीय स्थान जराडीह को मिला जिसके लिए जर्सी सेट, फुटबॉल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मंच पर स्वामी भवेशानंद जी महाराज, स्वामी भक्तानंद जी महाराज, जिला परिषद् अध्यक्ष पूर्वी राजेंद्र शाही मुण्डा, पश्चिमी अनुराधा, डॉ अजीत सिंह, दिनाकर मेरी, रूखना मुखिया धनकरिया बेदिया, खेलकूद मुखिया अनिता मुण्डा, पंचायत सचिव फूलमणी साहू, संदीप बेदिया, कमल बेदिया, जगमोहन भगत, लक्ष्मी महतो, प्रदीप महतो, पहाड़ बेदिया, पंचम राम उराँव, नरेन्द्रनाथ बेदिया, जयराम बेदिया, शिक्षा मुण्डा, दीपिका कुमारी, सुमन देवी, पार्वती कुमारी, किशन हमसरम आदि उपस्थित हुए।








