10 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती अत्यंत उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची में मनाई गई। वातावरण उल्लास से परिपूर्ण और आध्यात्मिक दिव्य ऊर्जा से भरपूर था; जिसका अनुभव असंख्य भक्तों, युवा और वृद्ध, पुरुष और महिला सभी ने किया। समारोह में अन्य शहरों और कस्बों से आए अतिथि भी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत रामकृष्ण मिशन के मंदिर में सूर्योदय से बहुत पहले प्रार्थनाओं से हुई, जिसके बाद मंगल आरती और प्रार्थनाएं हुईं। मंत्रों का जाप और भक्ति गीत गाए गए, जिसके बाद रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भावेशानन्द द्वारा प्रवचन दिए गए। रामकृष्ण मिशन के भिक्षुओं ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को दोहराया ताकि समारोह के माध्यम से उपस्थित भक्तों में दिव्यता का संचार हो सके। मानवीय मूल्यों, धर्म और विकास के संदेश को उपस्थित भक्तों ने आत्मसात किया।