रामकृष्ण मिशन आश्रम,  दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी, रांची के द्वारा झारखंड सरकार  के खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के सहयोग से दिनांक 10/11/25 को रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड के सीताडीह गांव में “युवा सम्मेलन” का भव्य  आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लगभग 350 युवा शामिल हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक श्री किशोर मांझी के द्वारा योग अभ्यास के साथ एवं वैदिक मंत्र पाठ के साथ दीप प्रज्वलन कर की गई।  तत्पश्चात सीताडीह अखंडानंद कोचिंग सेंटर  के बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत की गई । मान्य कुमारी ने स्वदेश मंत्र का पाठ किया। स्वागत भाषण सीताडीह विवेकानंद संघ के अध्यक्ष श्री बुधराम बेदिया के द्वारा दी गई।

आश्रम से आए स्वामी भक्तिशानन्द जी ने बताया कि भारत का राष्ट्रीय आदर्श त्याग और सेवा है, जिसे प्रत्येक युवा को ग्रहण करना होगा। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की विभिन्न विचारों से युवाओं को अवगत करवाया।

हजारीबाग से आए डॉक्टर दीपांकर मैती ने भारतवर्ष के लिए स्वामी विवेकानन्द के विचारों को बताया, जिससे भारत का पुनः उत्थान होगा एवं भारत फिर से विश्वगुरू बनेगा।

जोन्हा प्रोजेक्ट हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनीला ज्योति लकड़ा जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सम्मेलन युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति  का एक माध्यम है।

आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज जी ने युवाओं के बीच “नया भारत गढ़ों” विषय पर विशेष चर्चा करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवनी एवं वाणी को बताने के  साथ ही  शिक्षा का स्वरूप  – विद्यालय शिक्षा, कारीगरी शिक्षा और नैतिक शिक्षा  के स्वरूप को बताया । उन्होंने स्वामीजी की वाणी “बनो और बनाओ”  से युवाओं को देश के पुनरुत्थान में अपना सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने 3 H – Hand(हाथ), Head (बुद्धि) एवं Heart(अच्छे भाव) के विषय में बताया।

कार्यक्रम में योग गुरु प्रीतम बनिक ने स्वास्थ्य के संबंध में योग की भूमिका और उसके महत्व को समझाया ।

सारदा महिला समिति की सचिव श्रीमती रीना नायक  एवं कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भी अपनी अपनी बाते रखी।अंत में युवाओं के साथ गांव की समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर सामूहिक चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रदीप महतो एवं श्री चिरंजीव मंडल के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में बरवादाग की मुखिया श्रीमति सारथी देवी, जोन्हा के ग्राम प्रधान श्री जगन्नाथ शाही मुंडा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीताडीह विवेकानंद सेवा संघ के कार्यकर्ता, सारदा महिला समिति की सदस्य, आश्रम से आए कर्मचारी एवं सहयोगी गण का विशेष योगदान रहा।