रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी, रांची के द्वारा झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के सहयोग से दिनांक 6/11/25 को रांची जिला के सोनहातु प्रखंड के डिबाडीह गांव में “युवा सम्मेलन” का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 350 युवा शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने दीप प्रज्वलन गीत गया। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।

आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज जी ने युवाओं के बीच “नया भारत गढ़ों” विषय पर विशेष चर्चा करते हुए स्वामी विवेकानंद की वाणी “बनो और बनाओ” का अर्थ समझाया एवं साथ ही शिक्षा का स्वरूप – विद्यालय शिक्षा, कारीगरी शिक्षा और नैतिक शिक्षा  के स्वरूप को बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सन्यासी एवं ब्रह्मचारीगण ने भी अपने वक्तव्य से युवाओं को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में योग गुरु प्रीतम बनिक ने स्वास्थ्य के संबंध में योग की भूमिका और उसके महत्व को समझाया। योग प्रशिक्षु किशोर मांझी ने युवाओं को योगाभ्यास कराया। अंत में युवाओं के साथ गांव की समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर सामूहिक चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री कुलपति कार्जी के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद सेवा संघ के कार्यकर्ता, शारदा महिला संघ की सदस्य, आश्रम से आए कर्मचारी एवं सहयोगीगण का विशेष योगदान रहा।