आज दिनांक 3 सितम्बर 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची के तत्वाधान में एन.एस.डी.सी. प्रायोजित 16 प्रशिक्षणार्थियों को टैली एवं जी.एस.टी. एकाउंटिंग में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विदित है की आश्रम में एन.एस.डी.सी. के सहयोग से पिछले 2 वर्ष से फेज-1 एवं फेज-2 में विभिन्न विषयों में 90 दिवसीय स्किल प्रशिक्षण दी जा रही है। कौशल गुरुकुल के फेज-2 के अंतर्गत कुल लक्ष्य (380) को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम में एन.एस.डी.सी. के श्री राहुल कुमार, मो. युसूफ, आश्रम के श्री ओ.पी. शर्मा, श्री देवानंद कुमार, श्री चिन्मय दासगुप्ता एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रमाण पत्र का उपयोग कर जीवन में सफल होने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया