रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी, राँची 8 के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ऑफ राँची मिडटाउन एवं कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के सहयोग से दिनांक-01/07/2025, दिन मंगलवार को तिगरा पंचायत के तिगरा नवाटोली गाँव में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नवाटोली, पाली, चितर कोटा छोटका टोली एवं बड़का टोली आदि गाँव के लगभग 175 से अधिक लोगों का पूरा शरीर का स्वास्थ्य जाँच किया गया। निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी । एवं सभी का आँख जांच किया गया जिसमें चश्मा पावर तथा मोतियाबिंद, वहीं 50 असहाय एवं वृद्ध लोगों के बीच तौलिया का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी शक्तिशानंद महराज जी ने कहा कि इस तरह का शिविर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में आयोजित की जाएगी एवं साध्य तथा असाध्य बीमारियों की जाँच की जाएगी। जिस बीमारी का कैम्प में दवा उप्लब्ध नहीं हो पायेगा या विशेषज्ञों की आवश्यकता पड़ेगी वैसे व्यक्ति का इलाज शहर के अच्छे अस्पताल में निःशुल्क करवाया जाऐगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ राँची मिडटाउन के कॉऑर्डिनेटर अनुराधा जयसवाल, अध्यक्ष जया आरती, सचिव भूपेंद्र जी, सह सचिव शालिनी जी, कोषाध्यक्ष राजेश प्रशांत, उपाध्यक्ष बी. के. घोष, मजू गंभीर एवं टीम, जेनरल फिजिशियन डॉ. प्रभात कुमार सिंह, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के टेक्नीशियन डॉ वारुशाली राठौर, अंकुर चौधरी, विशाल कुमार, धीरेन महतो विवेकानन्द सेवा संघ के प्रतिनिधि पंकज गोप, रामधन गोप, बिमल तिग्गा, सुकरा उरांव, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्रतिनिधी प्रदीप महतो, जितेन्द्र कुमार महतो, आदि उपस्थित थे।



