आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची के सभागार में सिरीधान्य के साथ पोषण, स्थिरता और संपूर्ण स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि रहे मिलेट्स विशेषज्ञ और स्वास्थ्य गुरु- पद्मश्री डॉ. खादर वल्ली। कार्यक्रम का उद्देश्य: मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभों और उनके उपयोग को बढ़ावा देना
कार्यक्रम का विवरण: कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं संन्यासी वृंदो के शान्ति मंत्र के पाठ से हुआ। तत्पश्चात् श्री मनीष प्रियदर्शी जो कि देवघर के रामकृष्ण विद्यापीठ के विद्यार्थी रहे, ने डॉ खादर वल्लीजी के जीवन पर संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात् आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी स्वागत भाषण के दौरान बताया कि प्रकृति हमारी प्रत्येक आवश्यकताओं को पूरा करने की व्यवस्था की है न कि हमारी प्रत्येक लालसा को पूरा करने की। इस कार्यक्रम में डॉ. खादर वल्ली ने
मिलेट्स के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया, जैसे कि उनके पौष्टिक
मूल्य, स्वास्थ्य लाभ, और उपयोग के तरीके। उन्होंने डायबिटीज के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया एवं कैसे उसे नियंत्रित किया जाए, इसकी चर्चा की। उन्होंने विभिन्न रोगों के लिए अलग अलग मिलेट्स खाने की सलाह दी। नशा मुक्त होने के लिए भी उन्होंने मिलेट्स को उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिलेट्स को पहले 8 घंटा भिगाने के बाद ही उपयोग में लेना है। उन्होंने सूर्य की किरण के लाभ को भी बताया। साथ ही साथ उन्होंने श्रोताओं के विभिन्न प्रश्नों का भी उत्तर दिया।कार्यक्रम में डॉ खादर वल्ली जी के द्वारा आश्रम में संपन्न हुए योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण के सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक बघवार के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका देवघर के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के पूर्ववर्ती छात्रों के समूह का योगदान रहा।




