दिनांक 2 नवम्बर 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, राँची में श्री रामकृष्ण देव के सार्वजनीन मंदिर के निर्माण कार्य का विधिवत् शुभारंभ हुआ।
ज्ञातव्य है कि रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, राँची की स्थापना वर्ष 1927 ई. में हुई थी। आश्रम के पुराने मंदिर का भवन जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण नए मंदिर के निर्माण की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी। इस क्रम में 21 सितंबर 2019 को मंदिर हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ था।
आज, देवोत्थान एकादशी के पावन दिवस तथा श्री रामकृष्ण देव के साक्षात् शिष्य श्रीमत स्वामी सुबोधानंद जी महाराज की जयंती के शुभ संयोग (कांचनयोग) पर वेद, उपनिषद एवं गीता के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर निर्माण कार्य का आरंभ किया गया।
इस पवित्र अवसर पर चंडी पाठ, वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत, श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पाठ, माँ नाम संकीर्तन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक और भावपूर्ण पाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत अभिषिक्त शिलान्यास समारोह भी विधिपूर्वक सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, राँची तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम, टुपुदाना, राँची, रामकृष्ण मिशन अहमदाबाद गुजरात, रामकृष्ण मिशन उड़ीसा, रामकृष्ण मिशन पश्चिम बंगाल के लगभग 30 संन्यासीगण की शोभायमान उपस्थिति ने इस आयोजन को एक दिव्य आध्यात्मिक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया। यह नव-निर्माण एक नवीन आध्यात्मिक साम्राज्य की स्थापना का प्रतीक है।
मंदिर निर्माण पर लगभग ₹7.50 करोड़ की लागत अनुमानित है। भक्तजन इस पुनीत कार्य हेतु निष्ठा और श्रद्धा से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रस्तावित मंदिर की स्थापत्य कला राँची शहर के लिए एक नवीन आकर्षण का केंद्र सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के उपरांत दिव्यायन प्रांगण में करीब 400 श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस पावन अवसर पर आश्रम के सचिव श्रीमत स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने साधु समाज, श्रद्धालु भक्तगण एवं मंदिर निर्माण के वास्तुकार श्री संदीप झा तथा अन्य समर्पित तकनीकी कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह मंदिर केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र ही नहीं होगा, बल्कि आध्यात्मिक चेतना के पुनरुत्थान का प्रेरक भी सिद्ध होगा।”





