रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र, मोराबादी, राँची में निम्नलिखित पद के लिए आवेदन आमंत्रित है :
क्र.स. | पद का नाम | पद की संख्या | वेतन | आयु | वांछनीय योग्यता |
---|---|---|---|---|---|
1. | ड्राइवर | 01 (एक) | आश्रम के नियमानुसार | कम से कम 18 वर्ष | सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हल्का एवं भारी वाहन चलाने का उचित एवं वैध लाइसेंस । |
ऊपर अंकित पता पर आवेदक अपने पूर्ण बायोडाटा, पासपोर्ट साइज अभी का फोटो, स्वतः अभिप्रमाणित अंक पत्र, प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 30 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करें।
इन्टरव्यू में अपने खर्च से आना-जाना है। इसके लिए संस्था द्वारा किसी प्रकार का भुगतान देय नहीं है। इस पद पर नियुक्त करना या न करने का पूर्ण अधिकार सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, राँची को है।
(स्वामी भवेशानन्द)
सचिव
